Midcap Stocks to BUY: मिडकैप शेयरों में बुल रन जारी है. एक्सपर्ट ने दमदार कमाई के लिए 3 बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए टारगेट, स्टॉपलॉस समेत पूरी डीटेल जानते हैं.

मिडकैप शेयरों में बुल रन जारी है. इस हफ्ते निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. एक हफ्ते को छोड़कर पिछले 10 हफ्तों से मिडकैप इंडेक्स हरे निशान में क्लोजिंग दे रहा है.

इस माहौल में मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 बेहतरीन Midcap Stocks को निवेशकों के लिए चुना है. ये स्टॉक्स

Image credit: Google

Century Textiles Share Price Target

यह शेयर 1413 रुपए पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसने इंट्राडे में 1500 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. लॉन्ग टर्म में 1700 रुपए का टारगेट दिया गया है. 1360 रुपए पर सपोर्ट मेंटेन करें.

Sula Vineyards Share Price Target

इंट्राडे में 568 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. 570 रुपए का टारगेट दिया गया है. 520 रुपए के स्तर पर खरीदने की सलाह है. 480 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Nykaa Share Price Target

यह शेयर 173 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 184 रुपए और लो 114 रुपए है. 188 रुपए का टारगेट और 169 रुपए पर सपोर्ट रहेगा.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

"2024 में चमकने वाले सर्वोत्तम मल्टीबैगर पेनी स्टॉक्स! / Unveiling the Gems: Best Multibagger Penny Stocks Set to Shine in 2024!