भांजे ने लगाया मामा के 1.94 करोड़ का चूना
4 मामा के खाते में करोड़ों रुपए, खुद जयपुर में करते मजदूरी
भांजा दोनों बच्चियों के रिश्ते भी कैंसिल करवा देता था
क्योंकि बैंक अकाउंट खाली थे उसकी चोरी पकड़ी जाती
अपने 4 मामाओं के खाते से 73 लाख रुपए चुराने वाला भांजा ऑनलाइन गेम में 1 करोड़ 91 लाख रुपए हार चुका था।
जयपुर में मजदूरी कर घर चलाने वाले चारों भाईयों को हाईवे अधिग्रहण में आई जमीन के बदले 1 करोड़ 10 लाख रुपए मिले थे।
भांजे विश्राम मीना की उन पैसों पर नियत खराब हो गई थी। चतुराई से उसने बैंक खातों में अपना नंबर अपडेट करवा दिया था।
विश्राम पर उसके सभी मामा भरोसा करते थे। बेटियों की शादी के लिए रिश्ता देखने जाते तो, विश्राम कोई न कोई कमी निकाल देता था।
परिवार चिंतित : जमीन गई, रुपए गए अब नौ बेटियों का क्या होगा?
Learn more