विवेक बिंद्रा पर लगा संगीन आरोप
उन पर लगा पत्नी को पीटने का आरोप
आरोप है कि यानिका के साथ इस कदर मारपीट की गई है कि
उनका कान का पर्दा तक फट गया है.
केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन आरोपी अभी फरारा है.
विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा सेक्टर-126 थाने में केस दर्ज हुआ है.
(Vivek Bindra Wife)
की शादी इसी महीने 6 दिसंबर को हुई थी.
शादी के अगले दिन ही यानी 7 दिसंबर को, सुबह बिंद्रा और उनकी मां प्रभा के बीच तीखी नोकझोंक हुई.
कथित तौर पर की गई इस मारपीट में यानिका को चोटें आई हैं.